Thursday, 31 July 2014
Thursday, 24 July 2014
Monday, 7 July 2014
- दर्शन राणा
शुभ विचार
ये चन्द पंक्तियाँ लिख रहा हूँ ,गलतियों से जुदा तू भी नहीं,मैं भी नहीं।
दोनों इन्सान है ,खुदा तू भी नहीं,मैं भी नहीं ??
तू मुझे ,और मैं तुजे, इल्जाम देता हूँ, .
मगर अपने अन्दर जानकता तू भी नहीं,और मैं भी नहीं,,,
गलतफमियो ने कर दी ,दोनों में पैदा दूरिया।
वर्ना फितरत का बुरा तू भी नहीं ,मैं भी नहीं,,,,
एक पत्थर एक बार मंदिर जाता है ,,बगवान बन जाता है। इंसान हर रोज मंदिर जाता है फिर भी पत्थर ही रह जाता है ???
एक औरत अपने बेटे को जन्म देने के लिये अपनी सुन्दरता त्याग देती है। और वही बेटा एक सुन्दर बीवी के लिए अपनी माँ को त्याग देता है ???
जीवन में हर जगह हम "जीत "चाहते,,सिर्फ फूल वाली दुकान ऐसी है। जहाँ हम कहते है कि "हार "चाहीए ,क्योंकि हम बगवान से जीत नहीं सकते ???
वक्त का पता नहीं चलता ,अपनों के साथ,पर अपनों का पता चलता है वकत के साथ। वकत नहीं बदलता अपनों के साथ ,पर अपने जरूर बदलते है वकत के साथ ???
Friday, 4 July 2014
बैठ जाता हूँ मिटटी पे अक्सर,,,,
क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है।
मैंने समुन्दर से शिखा है जीने का सलीखा ,
चुपचाप से रहना और अपनी मौज में रहना।
चाहता तो हूँ की
ये दुनिया
बदल दू
पर दो वक़त की रोटी के
जुगाड़ में फुर्सत नहीं मिलती दोस्तों
महँगी से महँगी गढ़ी पहन कर देख ली ,
पर वकत फिर भी मेरे हिसाब से
कभी ना चला।
यु ही हम दिल को साफ रखा करते थे ,,
पता नहीं था की ,किस्मत
चेहरे की होती है "
अगर खुदा नहीं है तो उसका जिकर क्यों ??? दर्शन राणा लुधिअना
और अगर खुदा है तो फिर फ़िक्र क्यों ???
दो बाते इंसान को अपनों से दूर कर देती है ,
एक उसका 'अहम दूसरा उसकावहम ,,,,,,
जिन्दगी में कुछ पाना है तो तरीके बदलो ,,,,इरादे नहीं ,,,,…
ग़ालिब ने खूब है :ऐ चाँद तू किस महजब का है
ईद भी तेरी और करवा चौथ भी तेरा
Thursday, 3 July 2014
Gau Katal Khanne Band Karro,Warna Dunia Se utha Denge,GAU RAKSHAK DARSHAN RANNA-LUDHIANA
Katal Khane Band Kar Do Warna Dunia Se utha Denge ,Hai Durachariyo Katal Khane Band kar do ek
ensan ko jeene ke liye do roti hi bahut hai fir es bezuban par hatya char kyo.kyo chand Rs.ke liye Gau hatya
karte ho.abhi bhi Samay hai apne papo ka sudhar kar lo.
GAU RAKSHA DAL LUDHIANA-09216660786 Darshan Ranna Gau Rakshak
Wednesday, 2 July 2014
Jaggo Hindu Jaggo Gau Mata Karre Tumko Pukar-Gau Raksha Dal Ludhiana Darshan Ranna
Gau mata Aarti Gau Raksha Dal Ludhiana
Gau Raksha Dal Ludhiana-9216660786
Tuesday, 1 July 2014
Subscribe to:
Posts (Atom)